बुधवार, 4 अगस्त 2021

तुम याद न आया करो

 अश्क से ये हिमालय पिघलता नहीं।
देख कर कौन तुमको मचलता नहीं।।

तुम न आया करो, रात में छत पे अब ।
चाँद छुपता है नभ में निकलता नहीं।।

जुल्फ तुमने बिखेरा मैं घायल हुआ।
दिल सभाँला बहुत पर सभलता नहीं।

प्यार मेरा समझती न तुम खेल तो ।
चैन मिलता मुझे मैं, भटकता नहीं।।

बेवफा अश्क होते न मेरे अगर।
रंग तस्वीर का यूँ बिखरता नहीं।।

बात से बात तेरी मिलाता जो मैं।
नाम मेरा तुम्हें तब खटकता नहीं।

दिल ही रखता न अब दिलजला गहमरी।
पास रहती जो तुम वो बदलता नहीं।।

अखंड गहमरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें