जहरीली काली रात की सुनहरी सुबह
-------------------------------
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के गहमर थाना का करहियाँ गांव ।30 अप्रैल 2021 रात्रि के 9:00 बजे सबसे छोटा बेटा आशीष कुमार उर्फ चीकू ने कहा- "पापा मुझे सांप ने काट लिया है"। वैवाहिक समारोह में स्वादिष्ट भोजन का आनंद छू मंतर हो गया ।भोजन से भरे हाथ की थाली को डस्टबिन में डाला और अपने साथ के नचक चाचा को बताया। चाचा चीकू को सांप ने काट लिया है। चाचा के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई । नचक के परिवार में एक साथ दो दो मौत की बातों से पूरा परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है ।परंतु दुख और गम के माहौल में भी नचक चाचा ने जो एहसान किया वो ता जिंदगी याद रहेगा।चाचा नेअपनी युवा फौज के जवानों पंकज ,गुड्डू, सोनू, अजित,राहुल ,विक्की ,सुजीत कुमार उर्फ मिठाई को दौड़ाया ।इसके पहले चीकू ने मेरी चाची और अपनी दादी उषा देवी को बताया ।दूसरी चाची रूमा देवी भी बगल में खड़ी थी ।दोनों ने मिलकर चीकू को गोल मिर्च खिलाया और स्वाद पूछा लेकिन जब कोई स्वाद नहीं आया तो यह पक्का हो गया कि सांप ने काट लिया ।इधर फ़ौज के जवानों ने कार से चीकू को लेकर गहमर बकस बाबा के यहां गए ।बकस बाबा ने देखते ही कह दिया इसे कीड़ा (सांप) ने काट लिया है ।बाबा ने पहले चीकू को भभूत खिलाया फिर मंत्रों से झाड़ा और कुएं के पानी से स्नान करने को कहा। जब 40 बाल्टी से भी ज्यादा पानी चीकू के शरीर पर पड़ा तो वहतठंढ से थर थर कांपने लगा। बाबा ने कहा बस करो अब ठीक हो जाएगा। इधर हम झाड़-फूंक के बीच में गाजीपुर के सी एम ओ और सहायक सी एम ओ को लगातार मोबाइल पर फोन करते रहे ताकि आवश्यकता पड़े तो उसे गाजीपुर ले जाकर चिकित्सीय सहायता दी जा सके। डेढ़ घण्टे के प्रयास के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया। इसी दरमियान चीकू वापस आया। उसे देख कर मेरे मन में थोड़ी शांति मिली क्योंकि सांप काटने की डेढ़ घंटे बाद तक किसी का जिंदा रहना भी ईश्वरीय चमत्कार ही कहा जा सकता है। इस दरमियान मैं माता रानी से लगातार गुहार लगाता रहा और मेरी इस गुहार और पुकार को भी मां ने सुन ली ।सारी रात न मैंने खुद सोया और न चीकू को सोने दिया। क्योंकि बकस बाबा ने कह रखा था इसे रात भर सोने नहीं देना है । चीकू ने भीअपने आत्मबल को मजबूत रखा । आज 1 मई की सुबह सूरज की चमकती धूप के साथ हैं चीकू के जिंदगी में भी उजाले ने दस्तक दी है।यह जहरीली काली रात ता जिंदगी याद रहेगा।
मंगलवार, 3 अगस्त 2021
जहरीली काली रात की सुबह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें