हार का महत्व
भाई बलवन्त जी जिन्दगी में सफलता महत्वपूर्ण स्थान रखती है, लेकिन जो हार कर हिम्मत न हारे न सफलता उसी के कदम चूमती है। इस चीज को आपने प्रमाणित किया है। इसके लिए आप को हार्दिक बधाई। मॉं कामाख्या आपको स्वस्थ एवं सुखी रखें। आप ने 24 हजार मतदाताओं वाले इस एतिहासिक गॉंव में भले ही 2 हजार से अधिक मत प्राप्त किया हो लेकिन आप 9 हजार से अधिक मत देने वाले सारे मतदाताओं के मान सम्मान का प्रतिक बन चुके हैं। राजनैतिक उठा पटक, विरोध से परे यह पूरा गॉंव अब आपकी अमानत है, आप की क्षत्रछाया में है।
आप एक सामान्य परिवार से बिना किसी पहुँच, बिना किसी बड़े नाम के समर्थन के इस मुकाम तक पहुँचे हैं। आप समाज में सक्रिय रहने के कारण गहमर की समस्याओं से पूर्ण रूप से न सिर्फ परिचित है, बल्कि कुछ हद तक उनको दूर करने के उपाय भी जानते हैं।
यहॉं एक बात कहना चाहूँगा कि किताबी ज्ञान और हकीतक की धरातल पर अन्तर होता है। आप से इस गॉंव को बहुत आशा होगी। सबकी आशाओं पर खरा उतना आप के लिए क्या किसी इंसान के लिए यहॉं तक देवताओं के लिए भी असंभव है। परन्तु जहॉं तक मेरा मनाना है आप अपने विवेक से वरियता क्रम में सार्वजनिक हितो को आधार बनाते हुए कार्य करेगें। आधुनिकता व संसाधनो का फायदा उठा कर गहमर ने जो अपने मान सम्मान के बराबर अधिकार नहीं पाया उसे आप जरूर दिलायेगें। मुझे विश्वास है कि आपके कार्य गहमर के इतिहास में सुनहरे कालम में लिखा जायेगें। किसी गली किसी मोड़ पर यदि जरूरत होगी तो आज भी आपके साथ पूर्व की भाँति कंधे से कंन्धा मिला कर चलने का कार्य करेगें।
आपको आपकी सफलता के लिए पुन: एक बार बधाई एवं शुभकामनाएं।
अखंड गहमरी
मंगलवार, 3 अगस्त 2021
हार का महत्व
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें