मंगलवार, 3 अगस्त 2021

11 सवाल

 सभी प्रधान पद प्रत्याशियों से  गहमर ग्राम पंचायत के एक मतदाता अखंड प्रताप सिंह के 11 सवाल
(01) गहमर गाँव के कुछ पुरोधा जिनमें वीर मैगर सिंह, विश्व युद्ध के लड़ाके, साहित्यकार गोपाल राम गहमरी, जैसे अन्य कई अपने समय के कई नामचीन से श्रेष्ठ होने के बाद भी आज गाँव स्तर पर, देश स्तर पर, वो पहचान नहीं बना पाये जिसके वो हकदार थे, सरकारें भी कुछ नहीं कर रही हैं, आपके गाँव क्षेत्र के लोग भी उनके बारे में नहीं जानते।
आप इनको वह दिलाने की दिशा में कैसे अपना योगदान देगें हकीकत के धरातल पर उतर कर कार्य योजना बतायें

(02) यदि आपको गहमर के विकास हेतु 3 करोड़ रूपये दिये जायें तो आप कैसे उसका प्रयोग करेगें कि बाहर से आने वाला हर आदमी कह बैठे
वाह! क्या गाँव है
हकीकत के धरातल पर कार्य योजना बतायें
(03) पंचायती राज एक्ट में ग्राम प्रधानों को क्या अधिकार दिये गये है, उनकी अपनी भाषा में समीक्षा करें।
(04) गहमर भौगोलिक एवं ऐतिहासिक रूप से काफी सम्पनन है। वर्तमान टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आप अपने गाँव से प्रतिभा पलायन रोकने की दिशा में क्या काम करेगें?कैसे रोजगार उपलब्ध करा सकेगें?
हकीकत के धरातल पर उतर कर बताईये
(05) गहमर की बहुत जनता गहमर छोड़ कर जा चुकी हैं, दिल में लौटने या सबंध स्थापित रखने की चाह तो हैं लेकिन लौट नहीं पाती, ऐसे अप्रवासियों को आप कैसे गहमर की तरफ मोड़ेगें? कैसे उन्हें अपने गाँव में इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित करेगें
अप्रवासी तन मन तन से गहमर की ओर योजना कैसे लागू करेगें
(06) गहमर में चिकित्सा व्यवस्था की हालत बहुत हीं चिंतनीय है, बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके घर में केवल बुजुर्ग हैं, वर्तमान व्यवस्था पर आप कैसे आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को संचालित करेगें? उत्तम चिकित्सा सेवा को कैसै संचालित करेगें?
(07) किसी गाँव का प्रधान उस गाँव की शिक्षा व्यवस्था को न सिर्फ देख सकता है, बल्कि उसमें सीधे तौर पर दखल दे सकता है, अपने गाँव में शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु आपकी क्या कार्य योजना होगी? कैसे रोकेगें शिक्षा में धाँधली को?
(08) गहमर में जल निकासी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसका मुख्य कारण अतिक्रमण है, सरकार से लेकर न्यायालय तक अतिक्रमण पर गंम्भीर है, आप कैसे जल निकासी की समस्या को दूर करेगें?
(09) गहमर में प्रतिभागियों की कमी नहीं है, उन्हें यदि सही मार्गदर्शन मिले तो वह गाँव क्या विश्व के मानस पटल पर गहमर का परचम लहरा देगें। आप गहमर की इन प्रतिभाओं के उत्थान के दिशा में क्या करेगें?
(10) किसी गाँव के विकास में प्रधान को मिले फंड के अतिरिक्त विधायक, सासंद, मंत्रियों से फंड प्राप्त कर विकास कराया जा सकता है। आप इन से अपने गाँव के लिए क्या-क्या माँगेगें और और क्यों? कैसे इनको बुलायेगें कैसे इनपर दबाब बनायेगें?
(11) गहमर पर्यटन स्थल होने की पूरी योग्यता रखता है, आप इसे एक पर्यटन स्थल विकसित करने के रूप में कैसे अपना योगदान देगें?

अखंड प्रताप सिंह, एक मतदाता गहमर ग्राम पंचायत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें