जो पतियों की टीम मे आते आते वेटिंग में रह गये, खुशी जिनके 9 कदम दूर से पिसल गई वाक आपसे देखी नही जायेगी
सत्या भैया, नवजीत भैया और न जाने कितने भैया और बहिनी, कुछ साले कुछ सालीयाँ आप सबके दुख से मैं भी दुखी और आप सबकी चिंता से मैं भी बहुत चिंतनीय चिन्तित हूँ। क्या करूँ बस ही नहीं चलता, नहीं तो ब्रेक लगा कर रोक देता। वैसे आप अधिक चिंतन न करे क्योंकि जो हाल इधर आपका है वही हाल उस पार भी है। न यकीन हो तो ध्वनि की गति से 8689957 % तेज आवाज को सुन लें। वहॉं भी वही हुआ है जो आपने किया है। एक भी प्रतिशत कम नहीं हुआ है। लाकडाउन में यदि आपने बैैठ कर खाया है तो उधर भी बैठ कर ही खाया गया है। इस लिए आप इसकी चिंता छोड़ दे कि लाकडाउन में आप फैल गये है तो वह कपड़े फिट नहीं आयेगें जो आपने लाकडाउन से पहले विवाह में पहने के लिए खरीद लिये थे। आप फैले है तो वह भी फैंली होगी। इस लिए बाबा अखंडानंद की बात मानीये, और उस गदहे का नाम बताईये जो आपको डायटिंग की सलाह दे रहा है। एक बात जान लें वह आपका दुश्मन है, वह चाहता है कि डायटिंग से आपकी सूरत बिगड़ जाये,, और वह आपको हटा कर खुद मंडप में विराज मान हो जाये।
ऐसा बाजा मत बजने दीजिएगा। आपकी कोई गलती तो है नहीं, शादी के कपड़े तो शादी के दिन खरीदे नहीं जाते, शादी के कुछ दिन पहले खरीदें जाते है, इस लिए आप ने यह काम किया तो कौन सा गलत किया।
तो भाई आपकी शादी लाकडानल के पहले तय थी, लाकडाउन के इंजन में फँस कर दूर फेंका गई तो चिंता मत करीये, आपके वह कपड़े सही आयेगें, और जरा 94 -95 हो गया तो कोई बात नहीं, सत्या जी, नवजीत जी और मेरे अन्य लाकडाउन में फँसे दुल्हा जी आपकी दुल्हन ने तो कह दिया है भला है, बुरा है, जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है तो आप देवता बनें। चिंता से घटेगी चतुराई, बाबा राम देव को दूर भगाईये, डायटिंग छोडीये, जम कर खाईये।
अखंड गहमरी
मंगलवार, 3 अगस्त 2021
पतियों की टीम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें