आदरणीय केशव भैया प्रणाम
हम लोग तो अभी तक कुशल हैं और आशा करते हैं कि आप भी कुशल ही होगें।
भैया जी वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान जब गाजीपुर आये थे तो आप ने कहा था कि ''यदि भाजपा की सरकार बनी तो समाजवादी और बसपा के भ्रष्टाचारी जेल में नज़र आयेगें''। आपकी सरकार बनने के बाद मैं इस बात को पूरी तरह स्वीकार कर चुका था और हूँ कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार खत्म तो नहीं कम जरूर हो गये । भैया चूकि मैं भारत के संविधान में प्रदत नागरिकों की श्रेणीयों में निचले पायदान पर आने वाले आम आदमी के श्रेणी में आता हूँ इस लिए पूरे प्रदेश की बात कर नहीं सकता था। क्योंकि जानकारी का अधिकार नही है।
अब जब गाजीपुर जिले में मेरे गाँव गहमर में मेरे सामने एक सरकारी काम शुरू हुआ तो निगाह गई, वो भी सरकारी काम आप के ही मंत्रालय का जिसके मंत्री आप हैं। काम भी हजारों में नहीं लाखो में वो भी 90 लाख के समकक्ष मात्र 700 मीटर लम्बी और लगभग 6 मीटर चौड़ी एक छोटी सी ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग से गहमर रेलवे स्टेशन तक सड़क व नाला निर्माण का काम।
भैया जी मई के प्रथम सप्ताह में लाकडाउन की अवधि में 89 लाख के जिस कार्य में सड़क का चौड़ीकरण एवं नाले का निर्माण शुरू हुआ है उसका ताड़ीघाट-बारा मार्ग से स्टेट बैंक तक 350 मीटर सड़क अप्रैल 2008 में सीसी करा कर उसका दोहरीकरण किया जा चुका है। 2013 में इस सड़क का पुन: निर्माण पूर्व कबीना मंत्री ओम प्रकाश सिंह के द्वारा मुख्य मार्ग से स्टेशन तक तारकोल वाली सड़क के रूप में कराया गया, उस समय भी यह मुख्य मार्ग से स्टेट बैंक दोहरा किया गया।
आश्चर्य होता है आपके विभाग के उस इंजीनियर या स्टीमेट बनाने वाले व्यक्ति पर जिसने सभी धान को 7 रूपया सेर बेच दिया। शायद भैया वह अंधा था जो उसे दिखाइ नही दिया पहले से बनी और नहीं बनी सड़क। अब ऐसे में आधी दोहरे सड़क को दुबारा दोहरा करना कुछ तो संदेह देगा ही।ऐसे में जरा आपके द्वारा उस बकलोल की क्लास लेना जरूरी है।
भैया जी आप उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री दोनो हैं। आपके पूर्व कि सरकारों में जो कार्य प्रणाली थी वह इस बार भी निर्माण में सड़क प्रारंभ से ही दिखाई दे रही है, जो आपके विचारो आपके मानको का विरोध कर रही है। सड़क की खुदाई मानक के अनुसार न हो कर मह़ज 2 से तीन इंच खोद कर और खोदी क्या गई केवल तारकोल का लेयर हटा कर कर उस पर डाला गिट्टी की जगह धूल भरी गिट्टी 700 मीटर में डाल दी गई है। और तो और ट्रको से धूल ला ला कर सड़क पर डाली जा रही है। स्टेट बैंक से आगे दक्षिण की तरफ दोनो तरफ हल्की हल्की खुदाई कर उसमें धूल वाली गिट्टी डाल कर उसकी चौड़ाई बढ़ा दी।
भैया जी आप तो जानते हैं कि मैं किसी दल का नहीं, कोई गोल का नहीं, न मेरे साथ कोई आने वाला, मैं तो बस आपका और योगी बाबा का अंधभक्त हूँ। योगी बाबा राज्य के रथ का सारथी आप हैं और आप भ्रष्टाचारीयों को जेल की बात कर चुके हैं, तो बताना अपना फर्ज समझता हूँ। मैं तो संजय की भाँति ठीकेदार रूपी धृतराष्ट्र को सच दिखाने का कार्य कर रहा हूँ। उन धृतराष्ट्रों को जिन्हें आप 2017 में समझा चुके हैं। वैसे यह भी जानता हूँ कि जो 90 लाख का ठीका लिया है आम आदमी तो होगा नहीं, कई दलो में पहुँच रखता होगा, काफी अनुभवी भी होगा। बेईमान तो पूरा है, इसमें कोई शक नहीं। हमें अपने स्नेही स्वजनो के पास बुला कर डटवा सकता है, समझवा सकता है कुछ भी करा सकता , सांसे बंद करा सकता है। कहा ही गया है कि ''सोर्स इस द फोर्स, मनी इज द पावर।
लेकिन जो हो आपको बताना था ही सो बता दिया। फिर मत कहीयेगा केशव भैया कि गहमरीया तूने बताया नही कि यह सड़क शुरू से भष्टाचार का अखाड़ा बनी तू देखता रहा। सच दिखाया नहीं। खाली पकर पकर करता है। ये नहीं बताया कि
इस 700 मीटर सड़क के पश्चिमी छोर पर उत्तर से दक्षिण तक तो क्रमसः जूनियन हाई स्कूल, माँ का डिग्री कालेज, गहमर इन्टर कालेज, भारतीय स्टेट बैंक, पोस्ट आफिस, दूर संचार विभाग, दो व्यवसायिक काम्पलेक्स, गेहूँ क्रय केन्द्र एवं रेलवे स्टेशन परिसर है वही पूरब दक्षिण से उतर रिहायशी कालोनी, पिक्चर हाल, एक व्यवसायिक काम्पलेक्स,कुछ नीजी मकान, आरा मशीन, पंचायत भवन और गहमर थाना है।
आपकी सेवा में कुछ फोटो और वीडियो भैया जी आपके अवलोकानार्थ प्रेषित कर रहा हूँ। जरा देख लीजियेगा समय निकाल कर।
शेष बातें फिर कभी, अब नींद आ रही है, सोते हैं। इस लाकडाउन में सब कम्पयूटर सम्पियूटर जल गया है।
अब विशेष क्या कहें समय तो जीवन के प्रतिकूल है, बच बचा के रहीयेगा। काढ़ा साढ़ा दिन में तीन बार पीजियेगा।
आपका छोटा भाई
अखंड गहमरी
बुधवार, 4 अगस्त 2021
आदरणीय केशव भैया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें