मंगलवार, 3 अगस्त 2021

माडलिंग फार्म

विषय: अपने महत्वाकांक्षी परियोजना में आप के अभिनय एवं विज्ञापन माडलिंग के कार्य के संबंध में सहमति पत्र
महोदया
    मैं अखड प्रताप सिंह पुत्र श्री अशोक कुमार सिंह ग्राम व पोस्ट गहमर, जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश पिन 232327 मोबाइल 9451647845 अपने महत्वाकाक्षी परियोजना एस एस बिजनेस हब जिसका प्राइवेट लिमटेड कम्पनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन समस्त तैयारीयों के बाद 02 अप्रैल 2021 तक होने की संभावना है के तहत विज्ञापन एवं शार्टफिल्म निमार्ण के कार्य के लिए आपको अनुबंधित करना चाहता हूॅं। जिसमें मेरी तरफ से आपको निम्न सुविधा एवं परिश्रमिक दिया जायेगा, यदि आपको स्वीकार हो तो आप अवगत करायें जिससे आगे की कार्यवाही हो सके।
1.    हमारी तरफ से आपको प्रारंम्भ में प्रति 5 से 7 मिनट की फिल्म (कास्टिंग छोड़ कर) प्रारंम्भ में 500.00 से 1000.00 (पाॅंच सौे से एक हजार) रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। दिन की शुरूआत आपके मेकअप  प्रारंम्भ होने के साथ ही हो जायेगी। एक दिन अर्थात 24 घंटे। भुगतान आपको कार्य खत्म होते ही आपके खाते मे ट्रान्सर्फर कर दिया जायेगा। नगद नहीं
2.    आपको शूटिंग स्थल तक दो आदमी के आने जाने का द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान या द्वितीय श्रेणी शयनयान का किराया, रहने, खाने की व्यवस्था हमारे तरफ से दिया जायेगा। वर्तमान के कुछ महीनों तक शूट का काम उत्तर प्रदेश के गहमर जनपद गाजपुर में ही होगा।
3.    किसी विज्ञापन कम्पनी द्वारा आपके फेस एवं आपके अभिनय की माॅंग पर उसके विज्ञापन या कार्य को आपको दिखाया जायेगा, आप जो भी रकम उस कार्य के लिए माॅंगती है, और विज्ञापन प्रदत कम्पनी को लगता है कि आपकी माॅंग आपके कार्य के अनुरूप है और वह उतना भुगतान करती है तो उसमें 15 से 20 प्रतिशत राशि कम्पनी रख कर शेष आपके खाते में भुगतान करेगीं।
4.    हम आपसे कोई ऐसा वादा नहीं करते कि हम आपको रातो रातो स्टार बना देगें या आपकी शार्टफिल्म/विज्ञापन की दुनिया में माॅंग बहुत बढ़ा देगें या रातो रात आपको हजारो/लाखो/करोड़ो रूप्ये आमदनी करा देगें। हम नई कम्पनी प्रारंम्भ करने जा रहे हैं, इतना वादा जरूर करते हैं कि यदि आपका सहयोग और भगवती का आशीर्वाद रहा तो एक साल में आपका चेहरा किसी परिचय का मोहताज नहीं रहेगा, आपकी अच्छी खासी आमदनी शुरू हो सकती है।
5.    यौन शोषण, अश्लीलता, पोर्न, न्यूड का समर्थन नहीं करते, यदि आपको काम के दौरान ऐसा लगे कि ऐसा करने के लिए आप पर कोई दबाब बनाया जाा रहा है या आपके साथ यौनशोषण जैसी नौबत आ रही है तो आप चेतावनी देकर अगले कार्य से खुद को अलग कर सकती है, हमारे कम्पनी का संबंध छोड़ सकती है।
6.    प्रतिमाह होने वाले कार्यो की संख्या कितनी होगी इसका कोई अनुमान नहीं हैं, इस लिए जब भी हमें शूट करना होगा हम आपको 7 दिन पहले कहानी, डायलाग देकर डेट बता देगें और आपको उस डेट पर तैयारी के साथ शूटिंग स्थल पर पहुॅंचना होगा, यदि आपकी तैयारी न होने से हमारे कार्य का समय बढ़ता है तो बढ़े हुए समय की जिम्मेदार आप होगी।
7.    यदि तय समय पर आपके पहुॅंचने के बाद किसी कारण (प्राकृतिक आपदा छोडकर) कार्य नहीं होता है तो आपको उस दिन का पूरा भुगतान किया जायेगा। आपके साथ आये सहयोगी को हम किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करेगें। 
8.    ड्रेस आपका अपना रहेगा यदि कहानी के हिसाब से कोई परिधान आवश्यक हुआ तो उसे हम उपलब्ध करायेगें। आपके मेकअप इत्यादि का खर्च हम वहन करेगें
9.     यदि आप हमारे साथ कार्य नहीं करना चाहेगी तो आपको 1 माह पूर्व बताना होगा तथा जो काम अधूरा है उसे पूरा करना होगा।
10.    हमारी शार्ट फिल्में अधिकाशं पर्यटन, एवं मनोरंजन पर आधारित परिवेश के अनुसार पश्चिमीकरण से ओतप्रोत होगी। हर प्रकार के वर्तमान समय के बेवसीरिज में सेंसर बोर्ड के मानक अनुसार होगी, सेसंर बोर्ड द्वारा कुतर दिये जाने वाले शूट  हमारे फिल्मों में नहीं होगें,
11.    हमारे शार्टफिल्मों का उद्वेश्य पूर्ण रूपसे मनोरंजन एवं धनोपार्जन है, साथ ही महिला उत्थान योजना में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को फिल्म जगत में आगे लाते हुए उत्तर प्रदेश में बन रहे फिल्म सिटी के तैयार होने से पूर्व पूर्वांचल में सिने उद्योग का महत्वपूर्ण स्तंम्भ  बनना है।
12 यदि आप हाट एवं बोल्ड सीन कर सकती है तो उन दृश्यों के  स्तर  का फोटोज आपको भेजना होगा।
13 कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व बनने वाले आपके ई-पोर्टफोलियो का कोई भुगतान हम आपको नहीं करेगें केवल आप के आने जाने निवास का खर्च व्यय करेगें।
14 हम कार्य में किसी प्रकार का विवाद/मनमुटाव नहीं चाहते इस लिए यदि आपको कोई परेशानी हो तो आप अपना भुगतान लेकर अलग हो जाये।
15 हमारे द्वारा शूट किये गये सारे कार्य हमारी सम्पति होगें, बस उनको आप अपने अनुभव के रूप में कहीं प्रस्तुत कर सकती हैं उनका व्यवसायिक प्रयोग नहीं।

अखंड प्रताप सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें