कुछ साल पहले की बात हैं जब मैं और गहमर भाजपा के देव कुमार उपाध्याय एक
सैलून में अचानक आमने समाने हो गये। मैं तो उस सैलून के बगल में ही रहता
था, वो भी किसी आवश्यक कार्य थे आये थे। वर्ष 2012 के चुनाव में जब भाजपा
का प्रत्याशी दल, बल और धन में कमजोर था, चंद लोग उसके साथ थे, उसमें ये
भी थे, इस लिए इस दल का समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उनके साथ कभी-कभी
बिना चाय की चुस्कीयों के राजनैतिक चर्चा भी कर
लेता हूँ। मोदी सरकार के कार्यो पर चर्चा शुरू हो गयी । वह साल मोदी सरकार
का पहला साल था, फिर भी लोगो की अपेक्षा अौर शिकायतो का दौर शुरू हो चुका
था, आरोप प्रत्यारोप किये जाने पर भी हम लोगों के बीच गहरी प्रतिक्रिया
हुई। चुकि जिस तहर मैं वर्ष 2017 में योगी के मुख्यमंत्री बनने लालसा के
बावजूद जमानियॉं विधान सभा के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक सुनीता सिंह
का विरोध किया उसी तरह वर्ष 2014 के चुनाव में भी मैने मोदी का समर्थन किया
मगर वर्तमान तत्थाकथित विकास पुरूष मनोज सिन्हा का व्यापक विरोध अपने
नीजी विचारों के आधार पर किया था, इस लिए वो मेरी सभी मेरी बातो को काटते
जा रहे थे, तब मैने कहा था कि समय आने दीजिए देखा जायेगा, गंगा में कितना
पानी बहता है और क्या रंग दिखाता है।
आज गंगा में बहुत पानी बह चुका है, मैं व्यक्तिगत तौर पर मोदी सरकार का सर्मथन, काश्मीर के मुद्वद्वे, राम मंदिर का मुद्वदा, पाकिस्तान को जबाब, गंगा मुक्ति, आतंकवाद, नक्सलवाद, देशद्रोहीयों का दमन, मंदिरों की सुरक्षा, घोटालो की जॉंच, सैनिको का सम्मान, जैसी गृह मुदद्वो पर किया था। ये मानता था कि पलक झपकते सभी को रोजगार, महगॉंई, काला बाजारी एवं भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल सकती, मगर कुछ समस्याएे ऐसी थी जिनको 56 इंच के सीने से दो-तीन साल के भीतर दूर किया जा सकता है। कुछ समस्याएं अगले 5 साल में दूर होगी।
आज मोदी सरकार स्वच्छ भारत, नोटबंदी पर ही पूरी अपनी पीठ आप वैसे ही थपथपा रहे हैं, जैसे बिहार में नीतिश बाबू दारूबंदी से। आप भी पुरानी लोक लुभावन जातियों को तोड़ने वाली आरक्षण की राजनीति पर चलने लगे, और वोट बैंक बनाने लगे। आपके लोग कहते है भारत की विश्व में इज्जत मान बढ़ा है, वैसा इज्जत मान किस काम का जब आप के कहने से आप का पड़ोसी शांत न ही हो रहा है। कई देश आपके अपराधीयों और भगोड़ो को छुपा कर बैठे है, और आप की बात एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल ले रहे हैं। कागज पर चाहे जितना निवेश हुआ हो मगर हकीकत के धरातल पर आपका निवेश ऩजर नहीं आता। मोदी जी देश का युवा आपको फायर बिग्रेड नेता के रूप में देखा था, हिन्दुओं ने आपको अपने सिर का ताज बनाया था आपको, आपके नाम पर एक जुट होकर उत्तर प्रदेश का इतिहास बदल दिया, आपको सारी की सारी लोकसभा सीट दे दी, जाति पाति, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर , क्या बच्चे क्या बूढे़ सब एक जुट मोदी मोदी। फिर क्या कमी थ्ाी मोदी जी कि'' जहॉं हुए बलिदान मुखर्जी ---- आप भूल गये।
यहॉं यह भी कहना चाहूँगा कि मोदी सरकार ने जिस मनरेगा का विरोध चुनाव के पूर्व किया उसको न बंद करने की कोशिश किया और न तो उसमें सुधार करने की कोशिश किया, जब की ये बात आम हो चुकी है कि मनरेगा प्रधानो और अन्य अधिकारीयों के लिए भ्रष्टाचार का एक ऐसा कुॅआ है जिसमे सब कुछ बड़ी आसानी से छिप जाता है। मनमोहन सरकार की जिस जी0एस0टी0 बिल का विरोध आपने किया उसे लागू कर रहे हैं और लागू करन भ्ाी रहें हैं अभी तक कड़ाई से उसका पालन करने पर राज्य सरकारो को बाध्य नहीं कर पाये। बाजार का नीजी करण हो या रेल का मामला हर जगह वो सुविधा जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है आप बुरी तरह नाकाम रहे। मोदी जी आकड़ो की बाजीगरी तो कोई भी कर सकता है, मगर हकीकत के धरातल पर उतर देखीये, आपके अपने शासन और पूर्व सरकारो के शासन मे कोई फर्क नज़र नहीं आयेगा।
अब तीन साल बीतने के बाद मोदी सरकार भले जी ज़श्न मना लें, मगर मेरे जैसा आम आदमी मोदी सरकार को सफलता के ईनाम के नाम पर कुछ नहीं दे सकता। काश्मीर का हाल वही है जो 14 से पहले था, राम मंदिर पर तो बोलना ही छूट गया, पाकिस्तान की हरकत से सैकड़ो शहीद हो चुके है, गंगा माई का हाल आप बहुत दूर नहीं गाजीपुर और गहमर में ही देख लें, आतंकवादी जब जहॉं चाहे बजा दें, देशद्रोही नारे कोई भी कही आसानी से लगा दें, जब केन्द्र सरकार के नाक के नीचे विश्वविद्यालय में लगता है, तो गहमर गाजीपुर की बात ही अलग है। वैसे गहमर गाजीपुर में तो औकात नहीं है किसी की। मंदिरो का हाल भी देख लें, घोटालो की कोई जॉंच चल भी रही है कि नहीं पता नहीं, कामनवेल्थ और कोयला घोटाले जैसे आरोपी आराम से भाजपा जनो के साथ मुर्ग मुस्सलम खा रहे है, ये वो बातें हैं जिस पर आप कभी गरजते थे, बरसते थे, आग उगलते थे। कहॉं गया आप का डीजिटल इंडिया। मोदी जी देश एक जुट होकर आपके नोटबंदी जैसे परेशान कर देने वाले फैसले में भी आपके साथ कंन्धे से कंन्धा मिला कर चल रहा था, वह आपके इन फैसलो पर विपक्षीयों के विरोध के वाबजूद आपके साथ होता, आपको सर्मथन देता, क्योंकि आज हम जितने महगॉंई से, बेरोजगार से , भ्रष्टाचार से परेशान नहीं उतना उन समस्याओं से है जिसके लिए आप को लाये थे, आपके उन फैसलो पर हम सिर उठा कर कहते '' 56 इंचो वाला ग्रेट मोदी।।
स्वच्छ भारत के नाम पर हाथो में झाडू लिये फोटो के बीच आप जहॉं से चले थे वही खड़े होकर यदि सफलता के ज़श्न मना रहे है तो मैं अपनी शुभकामनाएं आपको देता हूँ। आप से वादा करता हूँ कि अगले दो साल तक आप के वादो के पिटारे पूरे होने की राह देखता हूँ साथ ही मॉं कामाख्या से प्रार्थना करूगॉं कि वह भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुरानी वाली भाजपा बना दें, और इस बार उसके खेवइया मोटीजी आप हो।
जय हिन्द जय भारत जय गहमर,
अखंड प्रताप सिंह,ऊर्फ अखंड गहमरी, गहमर,गाजीपुर उत्तर प्रदेश 232327 मोबाइल 9451647845, अच्छा लगे तो नाम के साथ शेयर करें।।।
आज गंगा में बहुत पानी बह चुका है, मैं व्यक्तिगत तौर पर मोदी सरकार का सर्मथन, काश्मीर के मुद्वद्वे, राम मंदिर का मुद्वदा, पाकिस्तान को जबाब, गंगा मुक्ति, आतंकवाद, नक्सलवाद, देशद्रोहीयों का दमन, मंदिरों की सुरक्षा, घोटालो की जॉंच, सैनिको का सम्मान, जैसी गृह मुदद्वो पर किया था। ये मानता था कि पलक झपकते सभी को रोजगार, महगॉंई, काला बाजारी एवं भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल सकती, मगर कुछ समस्याएे ऐसी थी जिनको 56 इंच के सीने से दो-तीन साल के भीतर दूर किया जा सकता है। कुछ समस्याएं अगले 5 साल में दूर होगी।
आज मोदी सरकार स्वच्छ भारत, नोटबंदी पर ही पूरी अपनी पीठ आप वैसे ही थपथपा रहे हैं, जैसे बिहार में नीतिश बाबू दारूबंदी से। आप भी पुरानी लोक लुभावन जातियों को तोड़ने वाली आरक्षण की राजनीति पर चलने लगे, और वोट बैंक बनाने लगे। आपके लोग कहते है भारत की विश्व में इज्जत मान बढ़ा है, वैसा इज्जत मान किस काम का जब आप के कहने से आप का पड़ोसी शांत न ही हो रहा है। कई देश आपके अपराधीयों और भगोड़ो को छुपा कर बैठे है, और आप की बात एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल ले रहे हैं। कागज पर चाहे जितना निवेश हुआ हो मगर हकीकत के धरातल पर आपका निवेश ऩजर नहीं आता। मोदी जी देश का युवा आपको फायर बिग्रेड नेता के रूप में देखा था, हिन्दुओं ने आपको अपने सिर का ताज बनाया था आपको, आपके नाम पर एक जुट होकर उत्तर प्रदेश का इतिहास बदल दिया, आपको सारी की सारी लोकसभा सीट दे दी, जाति पाति, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर , क्या बच्चे क्या बूढे़ सब एक जुट मोदी मोदी। फिर क्या कमी थ्ाी मोदी जी कि'' जहॉं हुए बलिदान मुखर्जी ---- आप भूल गये।
यहॉं यह भी कहना चाहूँगा कि मोदी सरकार ने जिस मनरेगा का विरोध चुनाव के पूर्व किया उसको न बंद करने की कोशिश किया और न तो उसमें सुधार करने की कोशिश किया, जब की ये बात आम हो चुकी है कि मनरेगा प्रधानो और अन्य अधिकारीयों के लिए भ्रष्टाचार का एक ऐसा कुॅआ है जिसमे सब कुछ बड़ी आसानी से छिप जाता है। मनमोहन सरकार की जिस जी0एस0टी0 बिल का विरोध आपने किया उसे लागू कर रहे हैं और लागू करन भ्ाी रहें हैं अभी तक कड़ाई से उसका पालन करने पर राज्य सरकारो को बाध्य नहीं कर पाये। बाजार का नीजी करण हो या रेल का मामला हर जगह वो सुविधा जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है आप बुरी तरह नाकाम रहे। मोदी जी आकड़ो की बाजीगरी तो कोई भी कर सकता है, मगर हकीकत के धरातल पर उतर देखीये, आपके अपने शासन और पूर्व सरकारो के शासन मे कोई फर्क नज़र नहीं आयेगा।
अब तीन साल बीतने के बाद मोदी सरकार भले जी ज़श्न मना लें, मगर मेरे जैसा आम आदमी मोदी सरकार को सफलता के ईनाम के नाम पर कुछ नहीं दे सकता। काश्मीर का हाल वही है जो 14 से पहले था, राम मंदिर पर तो बोलना ही छूट गया, पाकिस्तान की हरकत से सैकड़ो शहीद हो चुके है, गंगा माई का हाल आप बहुत दूर नहीं गाजीपुर और गहमर में ही देख लें, आतंकवादी जब जहॉं चाहे बजा दें, देशद्रोही नारे कोई भी कही आसानी से लगा दें, जब केन्द्र सरकार के नाक के नीचे विश्वविद्यालय में लगता है, तो गहमर गाजीपुर की बात ही अलग है। वैसे गहमर गाजीपुर में तो औकात नहीं है किसी की। मंदिरो का हाल भी देख लें, घोटालो की कोई जॉंच चल भी रही है कि नहीं पता नहीं, कामनवेल्थ और कोयला घोटाले जैसे आरोपी आराम से भाजपा जनो के साथ मुर्ग मुस्सलम खा रहे है, ये वो बातें हैं जिस पर आप कभी गरजते थे, बरसते थे, आग उगलते थे। कहॉं गया आप का डीजिटल इंडिया। मोदी जी देश एक जुट होकर आपके नोटबंदी जैसे परेशान कर देने वाले फैसले में भी आपके साथ कंन्धे से कंन्धा मिला कर चल रहा था, वह आपके इन फैसलो पर विपक्षीयों के विरोध के वाबजूद आपके साथ होता, आपको सर्मथन देता, क्योंकि आज हम जितने महगॉंई से, बेरोजगार से , भ्रष्टाचार से परेशान नहीं उतना उन समस्याओं से है जिसके लिए आप को लाये थे, आपके उन फैसलो पर हम सिर उठा कर कहते '' 56 इंचो वाला ग्रेट मोदी।।
स्वच्छ भारत के नाम पर हाथो में झाडू लिये फोटो के बीच आप जहॉं से चले थे वही खड़े होकर यदि सफलता के ज़श्न मना रहे है तो मैं अपनी शुभकामनाएं आपको देता हूँ। आप से वादा करता हूँ कि अगले दो साल तक आप के वादो के पिटारे पूरे होने की राह देखता हूँ साथ ही मॉं कामाख्या से प्रार्थना करूगॉं कि वह भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुरानी वाली भाजपा बना दें, और इस बार उसके खेवइया मोटीजी आप हो।
जय हिन्द जय भारत जय गहमर,
अखंड प्रताप सिंह,ऊर्फ अखंड गहमरी, गहमर,गाजीपुर उत्तर प्रदेश 232327 मोबाइल 9451647845, अच्छा लगे तो नाम के साथ शेयर करें।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें