मेरी प्यारी बिजली रानी तू बड़ी बेवफा हो गई हो, आती हो न इश्क, न मुहब्बत, न प्यार चली जाती हो। बालो में गजरा भी लगाने नही देती हो। फिर वही बात! आप नहीं सुधरेंगे। अरे भाई वो बिहारवाली चौकी तोड़ नाचवाली बिजली रानी को नही कह रहा हूँ। मैं तो अपनी बिजली रानी जो बाँधो से निकल कर तलवर, भदौरा, कामाख्या धाम होते हुए गहमर थाने के सामने से गुजर कर मेरे पास आती है। जिसके मसीहा कभी गनपत,सुदर्शन,अजीत बुल्लु, हरेन्द्र और न जाने कौन-कौन कुछ प्रत्यक्ष कुछ अप्रत्यक्ष रूप से हुआ करते थे। बिल्कुल सही समझा आपने मेरी बिजली रानी यानि लाइट, बिजुरी, बिजरिया, इलेक्ट्रिक, करेंट। तो आज कल मेरी बिजली रानी तू इस कदर बेवफा हो गई हो कि न दिन में इश्क लड़ाती हो न रात में ही मुहब्बत को हवा देती हो। तुम्हारे प्यार में पागल मेरा हाल तो मुनउवर राणा जैसै कटहे कुत्ते वाला हो गया है। पागलों की तरह दिन शुद्ध स्टील का चश्मा लगाये कभी गहमर कोतवाली की तरफ देखता हूँ कि कोतवाली में किसी ने तुम्हारी गाड़ी का चालान तो नहीं कर दिया। तो गहमरी गहमर रेलवे स्टेशन की तरह देखता हूँ कि कहीं क्रासिंग बंद हो कर हमारे तुम्हारे प्यार के बीच देव उपाध्याय जैसा विलयन तो नहीं बन of lp रहा है।
पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, आकाश से पताला, सब देख लेता हूँ, मगर बीते कोरोना काल में विधायक व सांसद की तरफ तुम भी विलुप्त हो। 24 घंटे में कभी-कभी तुम भी पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आने पर कर्मठ, ईमानदार, सु:ख-दु:ख के साथी, ग्राम प्रधान पद ಸ್ लुटाती हो, मगर ये बताओ मेरी बिजली रानी इतने से मेरे तुम्हारे प्यार की गाड़ी कैसे चलेगी?कैसे खिलेगें कामों के फूल। कल रात ही तो तुम्हारें इन्तजार में तुम्हारे ससुर जी से छुप कर बाहर दरवाजे पर अँधेरी रात में बाहर बैठा पसीने से तर बतर था, पैरों को मच्छर रूपी तुम्हारे भाई चूम चूम कर मेरी धमनियों से वह सारा रक्त निकाल रहे थे जो तुम्हारी बहनों ने मुझे खिला खिला कर बनवाये थे। कोई बात नहीं तिवारी जी कहते हैं जिसकी बहन अंदर उसका भाई सिकंदर तो बहन ने दिया भाई ने लिया hv
। तुम रहती तो देखती। तुम मुझे मत देखो बिजली रानी मैं तो तुम्हारे प्यार में पा ಮ be in xx y. .
V aa. Be.um.. By. J my in
P yt be r ಬಯಾಟರಾಯನಪುರದಲ್ಲಿ nn ಸ್ತ್ತು ಬೇ ಹು ಸ್ ಪ್ರ ಬೇ . गल जन्मजन्मांतर तक तुम्हारी राह देखूगाँ मगर जरा अपनी उन बहनो और बुआ जी लोगों को देखो जो घनी में घरों के अंदर बंद हैं, तुम्हारी बेवफाई से तुम्हारी v
Xx ಬಯೂಟಿಪಾರ್ಲರ್ ytuv. Pp ng vi be looking
Aa aa aa. Nn bt. .. Gg to .v और मेरी प्यारी प्यारी साली साहिबा इन्वर्टर महोदया अपने पति बैट्रा वन देवर बैट्रा 2 को कुछ खिला पिला ही नहीं पाती जिससे तुम्हारी ना मौजूदगी में वह भी मुझे प्यार नहीं कर पाती। तुम्हारी ना मौजूगी में तुम्हारे पिता मेरे परमपुज्य महापुरुष सोलर ससुर जी तुम्हारी बहन के देवर और पति को कुछ खिलाने की चेष्ठा करते हैं, मगर वो कहते हैं न ऊँट के मुहँ में जीरा तो जानेमन बिजली रानी तुम्हारे इतना शक्तिशाली कौन है? जो तुम्हारे इनवर्टर बहन के परिवार का पेट भर सके। जानेमन छोड़ो बेवफाई चली आयो, रूको ठहरो, कुछ हम कहें, कुछ तुम कहो, मैं तुम्हें देखूँ, तुम मुझे देखो, कुछ हम चले कुछ तुम चलो। न अधिक आओ यदि मेरे बिगड़ने का खतरा हो परन्तु उतना तो आई जाओ जितना आई टी सेल वाले कहते हैं। बताओ प्यार में इतना भी नही करती? दिन और रात दोनो तड़पाओगी?
दिन में भी जगाओगी? रात में भी?
मान जाओ डार्लिंग देखो अब अँग्रेजी भी बोल दिये, अब तो आ जाओ, आ जाओ , आ जाओ..मेरी बिजली रानी आ जाओ। आओ ठहरो अपने मटकोड़ा नंद को इतना न सताओ, दिन रात मत जगाओ, जरा काम करने दो, जरा आराम से सोने दो..आओ आओ मेरी परम प्रिय बिजली रानी चलाओ, तुम्हें बुल्लु की कसम, तुम्हे साहिल भाई की कसम आये। आओ प्यार करें
अखंड गहमरी
मंगलवार, 3 अगस्त 2021
मेरी प्यारी बिजली रानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें